There is news of relief for the Aam Aadmi Party and Delhiites. Corona report of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has come negative. Kejriwal's health was not well since Sunday. He complained of mild fever and sore throat. His corona was sampled for investigation on Tuesday, now his report has come negative. The Chief Minister had isolated himself after mild fever and sore throat and pain.
आम आदमी पार्टी और दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. केजरीवाल की तबीयत रविवार से ठीक नहीं थी. उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत थी. मंगलवार को उनका कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था, अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. मुख्यमंत्री ने हल्के बुखार और गले में खराश और दर्द होने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था.
#ArvindKejriwal #KejriwalTestReport #oneindiahindi